क्षेत्रपाल में आयोजित जागरुकता गोष्ठी में पत्रकारों ने ली स्वच्छता की शपथ–
चमोलीः पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के अधीन स्वायत्तशासी निकाय भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान के तत्वावधान में क्षेत्रपाल में जागरुकता गोष्ठी आयोजित हुई। इस गोष्ठी में भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान से जुड़े लोगों ने मंच से पत्रकारों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
आयोजक पवन गुप्ता ने कहा कि चमोली जनपद में सालभर पर्यटक और श्रद्घालु पहुंचते हैं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता को यथावत बनाए रखने के लिए हमें आगे आने की जरुरत है। हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लेना होगा।
सीपी भट्ट पर्यावरण संस्थान के विनय सेमवाल ने कहा कि आज तीर्थाटन पर्यटन में तब्दील होता जा रहा है, जिससे तीर्थ धामों में स्वच्छता के साथ ही धार्मिक मान्यताओं के प्रति संवेदनशीलता को दरकिनार किया जा रहा है।
जिसका खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है। वरिष्ठ पत्रकार क्रांति भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड देवों की तपोभूमि है। यहीं से नदियों का उद्गम होता है, यहां बुग्याल और प्राकृतिक सपदा का अपार भंडार है, लेकिन मानवीय हस्तक्षेप इनके लिए नुकसान दायक हो रहा है। जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरुक होना चाहिए।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र रावत, पुष्कर चौधरी, विनोद रावत, शेखर रावत, संदीप, पुष्कर सिंह, सोनिया मिश्रा, राम सिंह, विनय, सुरेंद्र रावत मौजूद रहे।