जीआईसी चौनघाट में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई– 

by | Dec 9, 2022 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

चमोली जनपद में कई थाना, चौकियों में भी पुलिस के जवानों व आमलोगों ने ली शपथ– 

गोपेश्वरः सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर जनपद के थाना व चौकियों में पुलिस अधिकारियों की ओर से पुलिस कर्मियों व आम लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।

इस दौरान टैक्सी चालक, व्यापारी व युवा मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों की ओर से लोगों को वाहन की ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने, बिना लाइसेंस व शराब पीकर वाहन न चलाने को लेकर जागरुक किया गया। छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों को ध्यान में रखते हुए वाहन संचालन का आह्वान किया गया।

गोपेश्वर के साथ ही जोशीमठ, पीपलकोटी, पोखरी, चमोली आदि थाना-चौकियों में लोगों को यातायात जागरुकता की शपथ दिलाई गई। वहीं, राजकीय इंटर कॉलेज चौनघाट में भी छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षकों ने यातायात सुरक्षा की शपथ ली। 

error: Content is protected !!