गोपेश्वरः जीआईसी बैरागना के ईको क्लब से जुड़े छात्र-छात्राओं ने मंडल गेट से अनसूया माता मंदिर तक स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान पूरे मार्ग से प्लास्टिक के कचरे को एकत्रित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य केएस बड़वाल ने कहा कि ऐसे अभियानों ने हम धरती को स्वच्छ बना सकते हैं। ईको क्लब के प्रभारी व शिक्षक मनोज तिवारी ने सभी से अपील की कि वे हिमालयी क्षेत्र में प्लास्टिक का उपयोग न करें।
साथ ही जल स्रोतों को स्वच्छ बनाए रखें। इस दौरान प्रेम पकाश देवराड़ी, अरविंद मैखुरी सहित अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।