चमोलीः  गोपेश्वर की महिला टीम ने जीता अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल महिला वर्ग का खिताब– 

by | Dec 11, 2022 | खेल, चमोली | 0 comments

पीजी कॉलेज गोपेश्वर में चल रही श्रीदेव सुमन विवि की वॉलीबॉल प्रतियोगिता– 

गोपेश्वरः श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के महिला वर्ग का खिताब पीजी कॉलेज गोपेश्वर ने जीत लिया। गोपेश्वर की महिला टीम ने फाइनल मुकाबले में कोटद्वार की टीम को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

रविवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन पीजी कॉलेज गोपेश्वर के प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार उनियाल ने किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताएं हो रही हैं। जिसके चलते छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है।

विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव व पर्यवेक्षक डा. पुष्कर गौड़ ने कहा कि विश्वविद्यालय इस बार तीन खेलों में अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता आयोजित करवा रहा है। जिससे खिलाड़ियों को नार्थ जोन प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा।

प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी डा. ललित तिवारी ने बताया कि वॉलीबॉल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में पांच टीमें और पुरुष वर्ग में 11 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। रविवार को महिला वर्ग का फाइनल खेला गया। जबकि पुरुष वर्ग का फाइनल सोमवार को खेला जाएगा। इस दौरान जिला वॉलीबॉल संघ अध्यक्ष अशोक रावत, सचिव अधिवक्ता हेम पुजारी, रेफरी गोपाल बिष्ट, कमल सिंह चौहान, रमेश पंखोली, डा. मनीष डंगवाल, डा. बीपी देवली, डा. एसएस रावत, डा. रंजू बिष्ट आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!