रुद्रप्रयाग के जिस होटल में खाया खाना, उसी होटल मालिक की बाइक लेकर हुआ फरार–
रुद्रप्रयागः सेना की वर्दी पहनकर अपने को सेना का जवान बताकर लोगों से ठगी करने वाला नकली फौजी युवक आखिरकार पुलिस गिरफ्त में आ गया। यह युवक रुद्रप्रयाग सेना कैंटीन में लोगों को सस्ता माल दिलाने का झांसा देकर भी ठगी करता था। पुलिस ने कोतवाली रुद्रप्रयाग में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया जिसके बाद न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है।
बीते 11 दिसंबर को सुरेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह ग्राम छानी तहसील पैठाणी, जिला पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी जवाड़ी बाईपास रुद्रप्रयाग ने कोतवाली रुद्रप्रयाग में दी शिकायत में कहा कि सेना की वर्दी पहनकर अपने को भारतीय सेना में कार्यरत होना बताते हुए एक अज्ञात युवक ने उनके होटल में खाना खाया। इसी दौरान उसने भरोसे में लेकर आर्मी कैन्टीन से सस्ता सामान दिलाने का झांसा दिया और उनकी मोटर साइकिल यूके 12सी 1250 एफजेड व 3000 रुपये लेकर फरार हो गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल को आर्मी वर्दी पहने उक्त व्यक्ति की धरपकड़ के लिए उनके ही नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन करने के निर्देश दिए। पुलिस उपाधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों का गठन करते हुए उक्त फर्जी फौजी की धरपकड़ शुरू की।
पुलिस को अभियुक्त 22 वर्षीय हिमांशु नेगी पुत्र संजय सिंह नेगी, निवासी बैंरागना मण्डल थाना गोपेश्वर जिला चमोली जो कि आर्मी की वर्दी पहने था को उसके द्वारा ले गई मोटर साइकिल सहित स्थान लंगासू, थाना कर्णप्रयाग, जिला चमोली से गिरफ्तार किया गया।