चमोलीः ऋषिकेश ने जीता अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल का खिताब–

by | Dec 12, 2022 | खेल, चमोली | 0 comments


श्रीदेव सुमन विवि की दो दिवसीय पुरुष-महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन–

गोपेश्वरः तीन दिनों तक गोपेश्वर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में श्रीदेव सुमन विवि की अंतर महाविद्यालय वॉलीबाल प्रतियोगिता के कई रोमांचकारी मैच हुए। सोमवार को प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग का खिताब श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश ने जीत लिया। ऋषिकेश की टीम ने फाइनल में महाविद्यालय डोईवाला की टीम को हराया।

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पीजी कॉलेज गोपेश्वर में आयोजित किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में सोमवार को पहला सेमीफाइनल पीजी कॉलेज डोईवाला और पीजी कॉलेज डाकपत्थर की टीमों के बीच हुआ।

डाईवाला की टीम ने 25-16 व 25-08 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में विवि परिसर ऋषिकेश और पीजी कॉलेज कोटद्वार के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें ऋषिकेश ने 25-15, 16-25 व 25-10 से मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनाई।

फाइनल मुकाबले में ऋषिकेश की टीम ने डोईवाला 30-28 और 25-22 से सीधे सेटों में हराकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में श्रीदेव सुमन विवि से संबद्ध महाविद्यालयों कर्णप्रयाग, अगस्त्यमुनि, कोटद्वार, ऋषिकेश, डोईवाला, डाकपत्थर, उत्तरकाशी, आरएमपीपीजी नारसन हरिद्वार, मालदेवता रायपुर, गैरसैंण और पीजी कॉलेज गोपेश्वर की टीमों ने प्रतिभाग किया।

समापन पर मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक चमोली नताशा सिंह ने पुरुष और महिला वर्ग की विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर पीजी कॉलेज गोपेश्वर के प्राचार्य प्रो. मनोज उनियाल, श्रीदेव सुमन विवि के क्रीड़ा सचिव पुष्कर गौड़, पीजी कॉलेज गोपेश्वर के क्रीड़ा सचिव डा. ललित एम तिवारी, प्रो. मनीष डंगवाल, जिला क्रीड़ाधिकारी जयवीर रावत, अशोक रावत, हेम पुजारी, गोपाल रावत, कमल चौहान आदि मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!