चमोलीः कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने किया 565 लाख की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास–

by | Dec 13, 2022 | चमोली, राजकाज | 0 comments


मंत्री ने कहा, बदरी-केदार शीतकालीन गद्दीस्थलों में करें आरती और पूजाओं के दर्शनों की व्यवस्था– 

गोपेश्वरः मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने इस दौरान लोक निर्माण विभाग की 565.43 लाख की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को बदरी-केदार के शीतकालीन गद्दीस्थलों की आरती व पूजाओं के दर्शनों की व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया। बैठक में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र रावत सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने 05 करोड़, 65 लाख, 43 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास भी किया।

लोकापर्णः- (लागत  159.18 लाख)

जिन योजनाओं को लोकापर्ण किया गया उनमें ग्वादम-बैजनाथ मोटर मार्ग के ताल से बीनातोली तक 03 किमी मोटर मार्ग का पीसी द्वारा डामरीकरण कार्य लागत 58.89लाख, जूनीधार-गाठिण्डा-टुण्ड्री मोटर मार्ग के नव निर्माण लागत 88.29 लाख, विकासखंड नंदानगर के ग्राम पंचायत चाका में पंचायत भवन निर्माण लागत 12 लाख शामिल है।

शिलान्यासः-(लागत 406.25 लाख )

जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें नारायणबगड-चोपता मोटर मार्ग से पैठाणी तक मोटर मार्ग का निर्माण लागत 147.82 लाख, कोडवा बैंण्ड से देवस्थली मोटर मार्ग निर्माण लागत 58.97 लाख, हरमनी करच्यूडा मोटर मार्ग के किमी 01 से विणगांव-झंगोरगांव-एससी बस्ती हरमनी तल्ली तक मोटर मार्ग का निर्माण लागत 55.46 लाख, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रैंस, डुंग्री, खुनाणा, कनोल, बणगांव, बैनोल, खैनुरी, चेपड़ों, सिनईतल्ली, रानौं, क्वींठी, बछुवावाण में पंचायत भवनों का निर्माण लागत 1.44 करोड़ शामिल है।

error: Content is protected !!