चमोली तहसील में हुई बंड विकास मेले के आयोजन पर चर्चा– 

by | Dec 13, 2022 | चमोली, संस्कृति | 0 comments

तहसील अधिकारियों ने ली मेला पदाधिकारियों की बैठक, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा– 

चमोलीः बण्ड  विकास औद्योगिक, पर्यटन एवं किसान मेले की व्यवस्थाओं को लेकर तहसील सभागार दशोली में तहसीलदार धीरज राणा ने मेला समिति के सदस्यों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बण्ड मेला 20 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक चलेगा।

तहसीलदार ने मेले में पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए जल संस्थान, शांन्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग, विद्युत व्यवस्था के लिए यूपीसीएल, साफ-सफाई की व्यवस्था नगर पंचायत तथा स्वास्थ्य विभाग को मेले के दौरान आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सकों की टीम तैनात करने के निर्देश दिए।

साथ ही सभी विभागों को स्टॉल लगाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने को कहा। और मेले में प्लास्टिक का यूज न करने की अपील की। बैठक में  मेला समिति के अध्यक्ष शम्भू प्रसाद सती, पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अयोध्या प्रसाद हटवाल सहित सभी संबंधित  विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!