कार्रवाईः नदी में मलबा डालने पर लगाया 50 हजार रुपये का जुर्माना– 

by | Dec 14, 2022 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

डंपिंग जोन के बजाय यहां धड़ल्ले से अलकनंदा में डाला जा रहा था मलबा, कंपनी पर कसा शिकंजा– 

चमोलीः बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन दिनों हेलंग से मारवाड़ी तक बाईपास मार्ग का निर्माण कार्य जोर जोश से चल रहा था, लेकिन जोशीमठ तहसील प्रशासन को शिकायत मिली कि बाईपास मार्ग का निर्माण कर रही केसीसी कंपनी की ओर से डंपिंग जोन के बजाय सीधे अलकनंदा में मलबा गिराया जा रहा है।

सीमा सड़क संगठन की ओर से इस कंपनी को बाईपास मार्ग निर्माण का कार्य सौंपा गया है। सीमा सड़क संगठन को भी नदी में मलबा गिराए जाने की पूरी सूचना है, लेकिन संगठन भी इस ओर चुप्पी साधे है।

शिकायत पर जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी ने कार्यदायी संस्था का कार्य रुकवा दिया और नदी किनारे मलबा रोधी दीवार निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। इसी के बाद कार्य शुरू करने के लिए कहा गया है। अब नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की ओर से हाईवे के हेलंग-मारवाड़ी बाईपास निर्माण का मलबा लगातार नदी में डालने पर कार्यदायी संस्था पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।  

error: Content is protected !!