महिला समूह ने स्थानीय भोजन का स्टॉल भी लगाया, बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग–
जोशीमठः जिला प्रशासन की पहल पर जोशीमठ और गोपेश्वर में संडे बाजार की व्यवस्था शुरू की गई है। जिसमें स्थानीय उत्पादों को वरियता दी जा रही है। संडे बाजार में लोकल उत्पाद जिसमें विभिन्न प्रकार की दालें, सब्जी, गर्म कपड़े, आलू, माल्टा, संतरा आदि की खूब बिक्री हो रही है।
वहीं जोशीमठ के संडे बाजार में महिला समूह ने स्थानीय भोजन का स्टॉल भी लगाना शुरू कर दिया है। लोग बड़ी संख्या में इस बाजार में पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं, जिससे स्थानीय काश्तकारों को काफी लाभ मिल रहा है।