पहाड़ चढ़ेंगे उद्यमः जोशीमठ में लगेंगे 1421 नैनो उद्योग– 

by | Dec 22, 2022 | चमोली, राजकाज | 0 comments

ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से इन उद्योगों को चार साल में किया जाएगा स्थापित– 

गोपेश्वरः ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से जोशीमठ विकासखंड में 1421 नैनो उद्यमों की स्थापना की जाएगी। मंत्रालय की ओर से स्टार्टअप ग्रामीण उद्यामिता कार्यक्रम के तहत अगले चार सालों में इन नैनो उद्योगों को लगाया जाएगा।

बृहस्पतिवार को स्टार्टअप ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम के तहत विकास भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के प्रबंधक चंद्रजीत सिंह ने बताया कि यह ग्रामीण विकास मंत्रालय की गैर कृषि आधारित उद्यम प्रोत्साहन योजना है।

जिसके तहत चिह्नित विकास खंड जोशीमठ में चार साल तक योजना का क्रियान्वयन भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद की ओर से किया जाएगा। इन चार सालों में जोशीमठ ब्लॉक में 1421 नैनों उद्यमों की स्थापना की जानी है। इसके लिए ब्लॉक रिसोर्स सेंटर का गठन कर लिया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र ने यह कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के तहत शुरू किया गया है। उन्होंने सभी विभागों को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीण उद्यामों में तैयार उत्पादों की गुणवत्ता के साथ ब्रांडिंग, पैकेजिंग करते हुए ई-मार्केट से जोड़ा जाए।

जिससे उद्यामिता विकास के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की आजीविका सुदृढ हो सके। इस दौरान परियोजना निदेशक आनंद सिंह, लीड बैंक अधिकारी प्रताप सिंह राणा के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!