शराब की बोतलों से भरी थी वैग्नार कार की डिक्की, आबकारी विभाग ने किया शराब तस्करी का भांडाफोड़–
गोपेश्वरः चमोली जिला आबकारी विभाग ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बदरीनाथ हाईवे पर कौड़िया में हरियाणा मार्का की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। आबकारी विभाग ने शराब ले जा रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर शराब की तस्करी में प्रयोग हो रही कार को सीज कर लिया है।
न्यायालय में पेश करने के बाद शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया है। आबकारी निरीक्षक अराधना रावत ने बताया कि कौड़िया में चैकिंग के दौरान परमल सिंह, ग्राम नगरासू, (रुद्रप्रयाग) की कार से हरियाणा मार्का की अंग्रेजी शराब की 138 बोतल, 48 अद्दा और 96 पव्वे बरामद किए गए।
आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर शराब तस्कर को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर लिया गया है। न्यायालय ने संबंधित व्यक्ति को पुरसाड़ी जेल भेज दिया है। निरीक्षण में आबकारी उपनिरीक्षक कीर्ति परमार, प्रधान आबकारी सिपाही सतेंद्र सिंह बर्त्वाल, रविंद्र सिंह, आबकारी सिपाही विमलेश नेगी व ध्वजवीर सिंह शामिल रहे।