द्वींग गांव के लिए न सड़क की सुविधा, न पैदल पुल सुरक्षित– 

by | Jan 2, 2023 | चमोली, समस्या | 0 comments

अटल आदर्श ग्राम द्वींग को जोड़ने वाला पैदल पुल बना जीर्णशीर्ण, पुल के क्षतिग्रस्त हिस्सों में ग्रामीणों ने रखे हैं पत्थर–

गोपेश्वरः  जोशीमठ ब्लॉक का आदर्श गांव द्वींग सरकार की उपेक्षा का दंश झेल रहा है। गांव के लिए वर्षों पूर्व निर्मित पैदल पुल जीर्णशीर्ण स्थिति में है। ग्रामीण पुल के क्षतिग्रस्त हिस्सों में पत्थर रखकर आवाजाही कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी पुल की स्थिति नहीं सुधारी जा रही है। वर्ष 2019 में शासन से 4.50 किमी द्वींग-तपोण मार्ग के निर्माण की स्वीकृति मिली।

लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क निर्माण कार्य भी शुरू किया गया लेकिन मोटर पुल का निर्माण अभी तक शुरु नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही का एकमात्र साधन अलकनंदा पर ‌स्थित पैदल पुल है। यह पुल लोनिवि की और से करीब तीन दशक पूर्व निर्मित किया गया था। अब पुल कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया है। शुरुआत में ही पुल के निचले हिस्से में लोहे की प्लेट खिसक गई है।

ग्राम प्रधान भरत सिंह बुटोला, पूर्व प्रधान हयात सिंह, वीरेंद्र सिंह कुंवर, विनोद बुटोला, राहुल सिंह, पवन सिंह, जितेंद्र सिंह बुटोला, विक्रम सिंह, रमेश, मथुरा प्रसाद हटवाल, जगदीश प्रसाद, मोहन सिंह आदि का कहना है कि सड़क न होने से ग्रामीणों को आज भी अपने गंतव्य तक जाने के लिए करीब 5 किमी की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। गांव को अन्य क्षेत्रों से जोड़ने वाला पैदल पुल कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया है।  

error: Content is protected !!