चमोलीः होटलों से निकली अजीब सी आवाजें, लोगों की खुले आसमान के नीचे कटी पूस की सर्द रात– 

by | Jan 3, 2023 | आपदा, चमोली | 0 comments

सोमवार रात को एक कॉलोनी के पीछे से अचानक शुरु हो गया मटमैला पानी का रिसाव, चपेट में आए मकान से ले‌कर मंदिर तक– 

जोशीमठः  भू-धंसाव से लोग रातभर सो नहीं पा रहे हैं, सोमवार रात को लोगों में तब दहशत फैल गई जब जेपी कंपनी की आवासी कॉलोनी के कई घरों में एक साथ दरारें आ गई। कॉलोनी के पीछे पहाड़ी से रात को ही अचानक मटमैले पानी का रिसाव भी शुरू हो गया है। पानी मटमैला आ रहा है, जिससे वह सीवर या नाली का नहीं लग रहा। जमीन के अंदर से ही पानी का रिवास हो रहा है। सिंहधार वार्ड के पांच परिवारों ने सड़क पर आग जलाकर रात काटी। सुबह प्रशासन ने इन परिवरों को नगर पालिका और विकासखंड सभागार में शिफ्ट करा दिया है।

 यहां बहुमंजिला होटल माउंट व्यू और मलारी इन जमीन धंसने से तिरछे हो रखे हैं। लोगों का कहना है कि रात को इनसे चटकने की अजीब सी आवाजें आई। जिससे वे रातभर सो नहीं पाए। उन्होंने अपने घर छोड़कर सड़क पर अलाव के सहारे रात गुजारी। उनका कहना है कि घरों में आई दरारों से ज्यादा उन्हें इन होटलों से खतरा बना हुआ है।तहसील भवनों और ज्योतेश्वर महादेव मंदिर में भी दरारें आ गई हैं। जोशीमठ के लोगों में भू-धंसाव को लेकर दहशत बनी है। 

error: Content is protected !!