आपदाः जोशीमठ के आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए 45 करोड़ अवमुक्त–

by | Jan 11, 2023 | आपदा, चमोली | 0 comments


मुख्यमंत्री के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहाः फिलहाल दो होटल होंगे डिस्मेंटल–

जोशीमठ। जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र में विगत दिनों से हो रहे भूधंसावव के कारण प्रभावित भू-भवन स्वामियों व परिवारों ‌के विस्थापन के लिए शासन से 45 करोड़ की धनराशि विशेष पुनर्वास पैकेज और एकमुश्त ग्रांट दिए जाने के लिए अवमुक्त कर ली गई है।

मुख्यमंत्री के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि अभी तक दो भवनों के डिस्मेंटल का आदेश हुआ है, इसके अलावा अभी कोई भवन नहीं गिराए जाएंंगे। जो भवन अगल-बगल के भवनों के लिए खतरा बन गए हैं, उन्हें हम‌ डिस्मेंटल कर देंगे, लेकिन अगर कोई अपना भवन खुद ही डिस्मेंटिल करना चाहते हैं, उसका पत्र प्रशासन को देना होगा, अलग-अलग लोगों के अलग-अलग डिमांड हैं, यदि डिस्मेंटल नहीं हुआ, तो किसी भी दिक्कत की स्थिति में प्रभावित क्या करेंगे,

मुआवजा मार्केट रेट के हिसाब से ही दिया जाएगा, मुआवजा वरुणावत पैकेज की तर्ज पर दिया जाएगा, न कि बदरीनाथ पैकेज की तर्ज पर। कहा कि – 5000 रुपये घरेलू सामग्री के लिए, 50000 रुपये शिफ्टिंग या अपने खर्चे के दिए जाएंगे, 4000 रुपये छह माह तक किराया दिया जाएगा, एक लाख रुपये एडवांस दिया जाएगा और जिनके मकान पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें आपदा अधिनियम के तहत नियमानुसार मुआवजा अलग से दिया जाएगा।

error: Content is protected !!