खेल का उत्सवः सिल्ला ब्राह्मण गांव में हर कोई हुआ क्रिकेट का मुरीद–

by | Jan 12, 2023 | खेल, रूद्रप्रयाग | 0 comments

गांव में उत्सव जैसा माहौल, घर के काम निपटाकर बहु बेटियां भी ले रही मैच का आनंद– 

अगस्त्यमुनिः सचमुच, इन दिनों गांव में उत्सव जैसा माहौल है, जहां देखो वहां लोगों में उत्साह ही उत्साह, यह दीवाली या होली नहीं, बल्कि क्रिकेट का उत्साह है, जी हां, श्री साणेश्वर महाराज की पवित्र भूमि सिल्ला ब्राह्मण गांव में इन दिनों क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है। यह टूर्नामेंट अब उत्सव में तब्दील हो गया है। हर कोई अपने घर के आवश्यक काम धंधे निपटाकर युवाओं के हुनर को परखने खेल आयोजन स्थल में पहुंच रहा है।

बहु-बेटियां भी अपने जरुरी काम निपटाकर क्रिकेट मैच का आनंद ले रही हैं। जबकि बुजुर्ग अपने घरों की छतों में बैठकर मैच का आनंद ले रहे हैं। गुनगुनी धूप में दिन कब ढल रहा है, लोगों को पता ही नहीं चल रहा है। यह टूर्नामेंट अब प्रतिवर्ष गांव के सार्वजनिक आयोजनों में शामिल हो गया है। इस बार का टूर्नामेंट पूर्व ग्राम प्रधान व सबकी हितैषी रहीं स्वर्गीय ललिता देवी की पुण्य स्मृति में आयोजित हो रहा है। उनके दोनों बेटे सूरज और बॉबी टूर्नामेंट को संवारने में लगे हैं। गांव के गणमान्य लोग उनका भरपूर सहयोग भी दे रहे हैं। 

एक नजर टूर्नामेंट में खेले जा रहे मैचों पर डालें तो बुधवार को तीन मैच खेले गए। मैचों का शुभारंभ कीर्तन मंडली ब्राह्मणगांव की महिलाओं को सिल्ला डुंगरा की महिलाओं ने अलग-अलग किया। प्रथम मैच अरखुंड और संगूड़ की टीमों के बीच हुआ, जिसमें संगूड़ ने जीत दर्ज की, दूसरे मैच में डडोली ने लक्की इलेवन को हराया तथा तीसरे मैच में चाका की टीम ने बद्री विशाल सिल्ला की टीम को हराया। सभी मैच बेहद ही रोमांचकारी हो रहे हैं।

मैचों की आंखों देखी कॉमेंट्री सुदर्शन पुरोहित, अंंकित पुरोहित, सुनील नौटियाल कर रहे हैं। टूर्नामेंट आयोजक बॉबी नेगी ने बताया कि टूर्नामेंट का समापन भव्य रुप से आयोजित किया जाएगा। मौसम ने साथ दिया तो टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा। 

error: Content is protected !!