आपदा पर भारी पड़ेगी आस्थाः नृसिंह मंदिर में जोशीमठ रक्षा महायज्ञ आरंभ– 

by | Jan 16, 2023 | आस्था, चमोली | 0 comments

आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए होगा ज्योतिर्मठ आपदा बल का गठन– 

जोशीमठ। ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में सोमवार से नृसिंह मंदिर परिसर में जोशीमठ रक्षा महायज्ञ आरंभ हो गया है। इस दौरान संतों और आचार्य ब्राह्मणों ने सहस्र चंडी महायज्ञ पाठ ‌कर यज्ञ में आहूतियां दी।

शंकराचार्य ने बताया कि हर विपरीत परिस्थितियों में देवी ही हमारी रक्षा करती है। यह यहायज्ञ 100 दिन तक चलेगा, जिसमें 10 लाख से अधिक मंत्रों की आहूतियां दी जाएंगी। शंकराचार्य के शिष्य मुकुंदानंद जी महाराज व अन्य संतों ने भी यज्ञ में आहूतियां दी। 

भू-धंसाव से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए ज्योतिर्मठ आगे आया है। ज्योतिर्मठ ने ज्योतिर्मठ आपदा बल का गठन कर प्रभावित क्षेत्र के 30 युवाओं को बल में शामिल करने की योजना बनाई है। ये युवा प्रभावित परिवारों से संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे,

स्वयं सेवी युवा प्रभावितों को राहत किट भी पहुंचाएंगे। ज्योतिर्मठ के प्रवक्ता बृजेश सती ने बताया कि ज्योतिर्मठ की ओर से इन स्वयं सेवी युवाओं को प्रतिमाह 10-10 हजार रुपये मानदेय भी दिया जाएगा। यह बल दो माह तक काम करेगा।

ज्योतिर्मठ के प्रभारी मुकुंदानंद जी महाराज की देखरेख में आपदा क्षेत्र में राहत का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आपदा प्रभावितों में साइकेटिक व हाईपर टेंशन की शिकायतें भी बढ़ रही हैं, जिसे देखते हुए यहां एक मनोविज्ञानिक, कॉर्डियोलॉजिस्ट व जनरल फिजिशियन की तैनाती भी की जाएगी।

error: Content is protected !!