जोशीमठ में लोनिवि का निरीक्षण भवन भी होगा डिस्मेंटल– 

by | Jan 17, 2023 | आपदा, चमोली | 0 comments

यह पहला सरकारी भवन जिस पर प्रशासन ने लगाया डिस्मेंटल का स्टीकर–

जोशीमठः चारों तरफ से दरार पड़ने से जर्जर हालत में पहुंचा लोक निर्माण विभाग का निरीक्षण भवन भी डिस्मेंटल होगा। दो होटलों को तोड़ने के बाद अब लोनिवि के अतिथि गृह को भी तोड़ने की कार्रवाई बुधवार से शुरु होगी। यह पहला सरकारी भवन है जिस पर प्रशासन ने डिस्मेंटल का स्टीकर चस्पा कर दिया है।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि लोनिवि के गेस्ट हाउस को डिस्मेंटल करने की कार्रवाई बुधवार से शुरु होगी। जैसे-जैसे सीबीआरआई की संस्तुति होगी अन्य क्षतिग्रस्त भवनों को भी तोड़ा जाएगा।

 नगर में दो और होटल दारार आने से झुकते जा रहे हैं। पहले प्रशासन ने यहां पर पीले रंग के स्टीकर लगाए थे, लेकिन दारारें बढ़ने के साथ वहां लाल रंग के स्टीकर लगा दिए गए हैं। रोपवे को जाने वाली रोड पर होटल स्नो क्रेस्ट और कामेट हैं जो लगातार झुकते जा रहे हैं।

स्नो क्रेस्ट के अंदर दारारें तेजी से बढ़ रही हैं, वहीं कामेट के बाहर से टाइल्स उखड़ गई हैं और दीवारों पर दरारें पड़ गई हैं। बढ़ती दरारों को देखते हुए प्रशासन ने इन दोनों होटलों को असुरक्षित श्रेणी में रख दिया है। हालांकि अभी होटलों के डिस्मेंटल का आदेश नहीं हुआ है। होटलों के बाहरी हिस्से में भी जमीन पर गहरी दरारें आ गई हैं। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि सीबीआरआई की सलाह के बाद ही होटल और निजी भवनों के डिस्मेंटल की कार्रवाई की जा रही है। अभी कॉमेट और स्नो क्रेस्ट होटल के डिस्मेंटल की अनुमति नहीं है। दो निजी भवन स्वामियों ने भी अपने मकानों के डिस्मेंटल के लिए प्रार्थना पत्र दिया है, सीबीआरआई के दिशा निर्देश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!