राहतः बड़गिंडा के आपदा प्रभावित 41 परिवार होंगे विस्थापित–

by | Jan 17, 2023 | आपदा, चमोली | 0 comments

उर्गम के तोक बड़गिंडा तोक के परिवारों के विस्थापन को जारी किए 1.84 करोड़–

गोपेश्वरः तहसील जोशीमठ के अंतर्गम उर्गम गांव के बड़गिंडा तोक के 41 आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए शासन ने बजट जारी कर दिया है। शासन ने इन परिवारों के विस्थापन के लिए 1.84 करोड़ धनराशि जारी की है। इसमें हर परिवार को चार लाख रुपये भवन निर्माण के लिए, गौशाल निर्माण को 15 हजार, विस्थापन भत्ता 10 हजार और काश्तकारों को व्यवसाय के लिए 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। राज्य स्तरीय पुनर्वास समिति की संस्तुति के बाद बजट जारी किया गया है।

प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार स्वीकृत धनराशि का उपयोग उसी मद में किया जाएगा जिसके लिए वह स्वीकृत की गई है। बताया कि किसी परिवार के मुखिया के पुत्र-पुत्रियों को अलग-अलग तभी माना जाएगा जब उनका नाम परिवार रजिस्टर में अंकित होगा और उनका अलग-अलग राशन कार्ड होगा। साथ ही प्रभावित परिवारों को विस्थापन स्थल भवन भूकंप रोधी बनाने होंगे, जिसके लिए वह आपदा विभाग की ओर से प्रशिक्षित राजमिस्त्री का सहयोग लिया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर तैनात अवर अभियंता आवासीय भवनों का सत्यापन करेंगे।

धुर्मा के पांच परिवार भी होंगे विस्थापित

– तहसील नंदानगर (घाट) के अंतर्गत ग्राम धुर्मा में आपदा प्रभावित पांच परिवारों के विस्थापन के लिए भी शासन ने बजट जारी किया है। प्रभावितों को उनकी निजी भूमि पर विस्थापन के लिए 21.25 लाख रुपये अवमुक्त किए गए हैं। यहां भी प्रभावितों को सरकार के नियम और शर्तों का अनुपालन करना होगा।

error: Content is protected !!