आक्रोशः प्रभावितों के विस्थापन को लेकर सरकार गंभीर नहीं–

by | Jan 19, 2023 | आपदा, चमोली | 0 comments

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने जोशीमठ में की प्रभावितों से मुलाकात–

जोशीमठ। प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी जोशीमठ आपदा पर पूरी नजर बनाए हुए है। बृहस्पतिवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने जोशीमठ पहुंचकर प्रभावितों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में गंभीर नजर नहीं आ रही है।

प्रदेश प्रभारी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जोशीमठ के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर प्रभावितों से मुलाकात की। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि भू धंसाव से प्रभावित परिवारों को शिविरों में रखा गया है। लेकिन उनके पुनर्वास और विस्थापन को लेकर सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी पुनर्वास को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए। कहा कि कांग्रेस इस मामले को गंभीरता से उठाएगी। सरकार को प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द विस्थापित करना चाहिए। जहां पर लोगों को बसाया जाएगा वहां लोगों को रोजगार के बारे में भी योजना बनानी चाहिए। इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र भंडारी सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!