जोखिमः कुहेड़-धारकोट मोटर मार्ग पर जोखिम उठाकर चल रहे वाहन–

by | Jan 19, 2023 | चमोली, सड़क | 0 comments

फरस्वाणफाट के 12 से अधिक गांवों को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति बनीं दयनीय–

गोपेश्वर। दशोली विकासखंड के फरस्वाणफाट क्षेत्र के 12 से अधिक गांवों को यातायात से जोड़ने वाली कुहेड़-मथरपाल-धारकोट सड़क बरसात के बाद से खस्ताहाल बनी हुई है। वाहन चालक जान जोखिम में डालकर इसमें सफर करने को मजबूर हैं।

बरसात में यह मोटर मार्ग जर्जर हो गया था। पीएमजीएसवाई ने सडक़ को वाहनों के चलने के लिए खोल तो दिया, लेकिन सड़क की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है। मोटर मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बने हैं, साथ ही पुस्ते टूटे हुए हैं। क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शासन प्रशासन को इसके संबंध में सूचित कर चुके हैं, लेकिन सड़क की स्थिति में कोई सुधार नहीं किया गया।

क्षेत्र पंयायत सदस्य राहुल रावत ने बताया कि गरमथा तोक से ठेली तक सड़क काफी खराब है। यहां पर कभी भी हादसा हो सकता है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य उषा रावत, पूर्व प्रधान सुरेंद्र रावत, कमला रावत आदि का कहना है कि लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। इस सड़क से कुहेड़, मैठाणा, ठेली, मथरपाल, धारकोट, पलेठी, बैडुला, भौरा सहित अन्य गांव के लोग सफर करते हैं।

वाहन चालक मोहन सिंह, कल्याण सिंह, लक्ष्मण सिंह, संजय पोखरियाल आदि ने बताया कि विभाग ने सड़क को काम चलाने लायक खोला है, लेकिन सुधारीकरण कार्य होने जरूरी हैं। जब सड़क को लेकर पीएमजीएसवाई के अधिकारियों से पूछा गया तो विभाग के सहायक अभियंता आशीष चौहान ने बताया कि बरसात में सड़क को भारी नुकसान हुआ था। जिसे फिलहाल वाहनों के चलने लायक बना दिया गया, सुधारीकरण कार्यों के लिए आपदा मद से बजट का इंतजार है। बजट आते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!