स्वरोजगारः जोशीमठ के समीप के गांवों में आजीविका संवर्द्घन प्रशिक्षण शुरु–

by | Jan 21, 2023 | चमोली, स्वरोजगार | 0 comments

 

मुख्यमंत्री के निर्देश पर एनआरएलएम के तहत दिया जा रहा प्रभावितों को प्रशिक्षण–

गोपेश्वरः जोशीमठ में आपदा को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से एनआरएलएम (ग्रामीण आजीविका मिशन) के तहत आपदा प्रभावित क्षेत्र के समीप के गांवों के ग्रामीणों को आजीविका संवर्द्घन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

शनिवार को ग्राम पंचायत सेलंग, मेरग और कुंडीखोला ढाक में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु हुआ। मुख्य विकास अधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र के नेतृत्व में महिलाओं को कृषि आधारित एवं स्वरोजगार हेतु जैम, चटनी, अचार, पनीर, काश्तकला, ऊनी उद्योग आदि विभिन्न कार्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम खंड विकास जोशीमठ द्वारा एक सप्ताह तक चलाया जाएगा। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी डा. महेश कुमार, सहायक खंड विकास अधिकारी मोहन जोशी, ब्लॉक मिशन मैनेजर कैलाश काला आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!