चमोलीः दूरस्थ गांवों में आयोजित होंगे बहुउदेशीय शिविर, रोस्टर जारी– 

by | Jan 30, 2023 | चमोली, प्रशासन | 0 comments

पढ़ें किस गांव में कब आयोजित होंगे शिविर, शिविर में जिला स्तरीय अधिकारी रहेंगे मौजूद– 

गोपेश्वर। आम जनमानस की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दूरस्थ क्षेत्रों में बहुउदेशीय शिविर/जनता दरवार का रोस्टर अनुसार आयोजन किया जाएगा। 

25 फरवरी को देवाल ब्लाॅक के वांण में, 25 मार्च को नन्दानगर ब्लाॅक के घूनी में, 29 अप्रैल को कर्णप्रयाग ब्लाॅक के बैनोली, 27 मई को गैरसेंण ब्लाॅक के नैल देवपुरी 24 जून को दशोली ब्लाॅक के बछेर,

28 जुलाई नारायणबगड ब्लाॅक के गडकोट, 30 सितम्बर को थराली ब्लाॅक के रतगांव, 27 अक्टूबर को जोशीमठ ब्लाॅक के उर्गम, 25 नवम्बर को पोखरी ब्लाॅक के मसोली तथा 30 दिसम्बर को आदिबद्री ब्लाॅक के पज्याणा मल्ला में बहुउदेशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

शिविर में समाज कल्याण, स्वास्थ्य, राजस्व विभाग,विद्युत, पेयजल, शिक्षा, लोक निर्माण, ग्राम्य विकास, उद्यान, कृषि, पशुपालन, सहकाारिता, पर्यटन, आर्पूति विभाग, बाल विकास, पंचायती राज तथा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहकर जनसमस्याओं का मौके पर निस्तारण करेंगे। शिविर प्रातः 11 से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

error: Content is protected !!