अब पीपलकोटी के देवस्थान तोक में आई मकानों में मोटी दरारें– 

by | Jan 31, 2023 | आपदा, चमोली | 0 comments

नगर पंचायत अध्यक्ष के मकान में भी आई दरारें, प्रशासन की शरण में पहुंचे ग्रामीण– 

पीपलकोटीः  नगर पंचायत पीपलकोटी के देवस्थान तोक में अनुसूचित जाति के ग्रामीणों के मकानों में मोटी-मोटी दरारें आ गई हैं। ये दरारें बदरीनाथ हाईवे पर चल रहे ऑलवेदर रोड परियोजना कार्य के कारण पड़ी हैं।

वर्ष 2019 में परियोजना कार्य शुरू होते ही देवस्थान तोक के निचले हिस्से में भूस्खलन शुरू हो गया था। मौजूदा समय में भूस्खलन से कई मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं।नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बंडवाल का कहना है कि उनका मकान भी खतरे की जद में आ गया है। उनके मकान में भी जगह-जगह से दरारें आ गई हैं। आदर्श इंटर कॉलेज गडोरा के भवनों को भी भूस्खलन से खतरा है। यहां भी भवनों में दरारें हैं।

नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बंडवाल के अलावा ग्रामीण बंशीलाल, केशव विश्वकर्मा, शिवचरण बंडवाल, देवेश, गोरीश, दिनेश, देवेंद्र, अनिल, पुष्कर लाल, सुरेश और ऋषिचरण के मकानों पर मोटी दरारें पड़ी हैं। केशव का कहना है कि क्षतिग्रस्त मकानों पर रहने से भी डर लग रहा है। बरसात में वे अपने घर को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाते हैं। क्षेत्र में पैदल रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे स्कूली बच्चों व आम लोगों को आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं।

अध्यक्ष रमेश बंडवाल ने कहा कि कई बार शासन-प्रशासन से पत्राचार कर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण की मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रभावित क्षेत्र का ट्रीटमेंट भी नहीं किया जा रहा है। यह अनुसूचित जाति के परिवारों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र क्षेत्र का निरीक्षण व ट्रीटमेंट तथा प्रभावितों को मुआवजा नहीं दिया गया तो प्रभावित क्षेत्र में ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। 

error: Content is protected !!