चमोलीः ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर की तालाबंदी–

by | Feb 1, 2023 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

कहाः एनएमएमएस के जरिए श्रमिकों का पंजीकरण करने में हो रही दिक्कत, अटक रहे विकास कार्य–

गोपेश्वरः  नेशनल मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम, एनएमएमएस को समाप्त करने सहित तमाम मांगों को लेकर जनपद के विभिन्न विकास खंडों में ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर तालाबंदी कर सरकार के विरोध में नारेबाजी की।

दशोली के अलावा जोशीमठ, पोखरी, नंदानगर विकास खंड में ग्राम प्रधानों ने तालाबंदी की। दशोली के ब्लॉक अध्यक्ष नयन सिंह कुंवर, जोशीमठ के अध्यक्ष अनूप सिंह नेगी ने कहा कि यदि शीघ्र ग्राम प्रधानों की मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई, आंदोलन तेज कर लिया जाएगा।

कहा कि अधिकांश क्षेत्रों में संचार सेवा न होने से एमएमएस के तहत श्रमिकों की उपस्थिति पंजीकृत करवाना संभव नहीं हो पा रहा है, जिससे मनरेगा, केंद्रीय व राज्य वित्त के कार्यों के संचालन में दिक्कतें पेश आ रही हैं। इस दौरान खंड विकास अधिकारी के माधम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।

जोशीमठ में अध्यक्ष अनूप सिंह नेगी, ग्राम प्रधान दिगंबर सिंह बिष्ट, लक्ष्मण बुटोला, गोविंद लाल, किशोर कनियाल, प्रमिला, हेमलता, रीमा देवी, विनोद पंवार, देवेंद्र सिंह, अम्मा देवी, भवान सिंह, पुष्कर सिंह, मंजू आदि मौजूद रहे। पोखरी में अध्यक्ष धीरेंद्र राणा के नेतृत्व में प्रदीप बर्त्वाल, विनोद लाल, मधुसूदन किमोठी, सतेंद्र, संजय, देवेंद्र, दर्शन, शशि, अनूप, सरोजनी, प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!