मांगः जोशीमठ में बिजली और पानी के बिल हों माफ–

by | Feb 3, 2023 | आपदा, चमोली | 0 comments

यें उठाई मांगें, कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन–

जोशमीठः भू-धंसाव से जूझ रहे जोशीमठ नगर के वाशिंदों को बिजली और पानी के बिलों से मुक्ति देने की मांग उठ रही है। भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से जोशीमठ में आपदा के चलते विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की है।

एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि पूरे जोशीमठ नगर के बिजली और पानी के बिल एक साल तक के लिए माफ किए जाएं। सभी छोटे व्यापारियों के बैंक ऋण की किस्त में एक साल तक की राहत दी जाए। जोशीमठ में पानी निकासी और सीवरेज का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए।

आपदा प्रभावित प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले श्रमिकों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। नगर में संचालित व्यावसायिक वाहनों के मालिकों को रोड टैक्स और ऋण की एक साल की किस्त माफ की जाए। ज्ञापन देने वालों में जगदीश सती, सभासद गौरव नंबूरी, ऋषि प्रसाद सती, नितेश चौहान, नगर अध्यक्ष प्रदीप नौटियाल, लोकेश फरस्वाण आदि शामिल रहे। 

error: Content is protected !!