प्री फेब्रिकेटेड शेल्टर का निरीक्षण भी किया, आपदा प्रभावितों को दिया हर संभव मदद का भरोसा–
जोशीमठः थराली विधायक और जोशीमठ आपदा मे पुनर्वास और विस्थाफन के लिये बनाई गई हाई पावर कमेटी के सदस्य भूपाल राम टम्टा ने आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना और निस्तारण का भरोसा दिलाया।
वहीं सरकार के द्वारा जोशीमठ आपदा प्रभावितों के पुनर्वास को लेकर तपोवन के पास ढाक गांव में एनटीपीसी की भूमि पर प्री-फैब्रिकेटेड हट बनाने का कार्य जारी है. सरकार की तरफ से पुनर्वास के लिये बनाई गई हाई पावर कमेटी के सदस्य और थराली विधानसभा सीट से विधायक भूपाल राम टम्टा ने ढाक गांव पहुंचकर प्री-फैब्रिकेटेड हटों के कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि 15 दिनों के भीतर ढाक गांव में प्रभावितों के लिए प्री-फैब्रिकेटेड हट बनाकर तैयार कर दिए जाएंगे. साथ ही जोशीमठ के पास उद्यान विभाग की भूमि पर मॉडल प्री-फैब्रिकेटेड हट निर्माण का कार्य अन्तिम चरण पर हैं।. जल्द ही प्रभावितों का पुनर्वास किया जाएगा।
इस दौरान भूपाल राम टम्टा ने नरसिंह मंदिर क्षेत्र और सिंगधार वार्ड में बनाए आपदा राहत शिविरों में जाकर आपदा पीड़ितों का हालचाल जाना. साथ ही उन्होंने आपदा प्रभावितों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार जल्द ही आपदा प्रभावितों का पुनर्वास करेगी. जिसके लिये सरकार के द्वारा शासन स्तर पर योजना बनाई जा रही है.
बता दें कि आपदा प्रभावित जोशीमठ में लोगों की घरों में दरारें लगातार बढ़ रही हैं. वहीं जोशीमठ में वर्तमान में भू धंसाव से अभी तक 863 भवनों में दरारें चिन्हित की गई हैं. जबकि 181 भवनों को असुरक्षित जोन में रखा गया है. 282 परिवारों के 947 सदस्यों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है. अभी तक 585 प्रभावितों को 388.27 लाख की राहत धनराशि दी जा चुकी है।इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री रिपुदमन सिंह रावत भी मौजूद रहे।