जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जिला स्तरीय नारकोटिक समन्वय समिति की बैठक में दिए निर्देश–
गोपेश्वरः जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने ड्रग्स और नशे को रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय नारकोटिक समन्वय समिति की बैठक लेते हुए नशे की प्रवृति को रोकने के लिए समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही इसके लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों में महिला मंगल दलों को भी शामिल करने को कहा।
जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि उच्च शिक्षण संस्थाओं में जागरूकता अभियान चलाएं। विद्यालयों में गठित एंडी ड्रग्स कमेटी को सक्रिय करें। जागरूकता लाने के लिए सोशल मीडिया से भी प्रचार प्रसार करें। नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें।
बैठक में पुलिस की ओर से बताया गया कि इस साल अभी तक एनडीपीएस एक्ट में तीन मामले दर्ज हुए हैं। जिसमें पांच अभियुक्तों से 21 किलो चरस बरामद हुई है। अवैध शराब को लेकर सात मामले दर्ज हुए हैं। नशे की रोकथाम के लिए विभिन्न स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
बैठक में एसपी प्रमेंद्र डोबाल, डीएफओ सर्वेश दुबे, सीओ चमोली प्रमोद शाह, सीओ कर्णप्रयाग अमित कुमार, एसीएमओ डा. बीपी सिंह, सीएओ वीपी मौर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।