कहा- जोशीमठ में भू-धंसाव से असुरक्षित हो गया हाईवे, बाईपास मार्ग से करवाई जा सकती है यात्रा वाहनों की निकासी–
गोपेश्वरः पैनखंडा क्षेत्र के लोग निर्माणाधीन हेलंग-मारवाड़ी बाईपास मार्ग के पक्ष में आगे आए हैं। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द से जल्द बाईपास मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा है। कहा गया कि चारधाम यात्रा को सुचारु रखने के लिए बाईपास मार्ग का निर्माण बेहद जरुरी है।
स्थानीय लोगों की ओर से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि आगामी अप्रैल माह से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। इस यात्रा पर पहाड़ की बड़ी आबादी निर्भर रहती है। लेकिन जोशीमठ में हाईवे पर जगह-जगह दरार आने और धंसने से वाहनों के अवागमन को खतरा हो सकता है।
यात्रा पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए जब तक जोशीमठ में हाईवे की स्थिति ठीक नहीं हो जाती तब तक हेलंग-मारवाड़ी बाईपास को बनाया जाए। जिससे यात्रा को निर्बाध रूप से संचालित किया जा सके। जल्द से जल्द बाईपास निर्माण शुरू कराने का आदेश दिया जाए।
उनका कहना है कि यह बाईपास मार्ग क्षेत्र और खासकर बदरीनाथ यात्रा के लिए लाइफलाइन का काम करेगा। क्षेत्र के दिनेश मेहता, लक्ष्मण मेहता, बलदेव मेहता, हरीश भट्ट, गिरीश भट्ट, राजेश मेहता, राजदेव मेहता, भगत सिंह मेहता, धीरज मेहता सहित अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शीघ्र बाईपास मार्ग निर्माण कार्य शुरु कराने की मांग की।