अगस्त्यमुनि में सड़क पर उतरे शिक्षित बेरोजगार युवा, सरकार का पुतला फूंका, कहा लाठी नहीं रोजगार दो–
अगस्त्यमुनि/गोपेश्वरः बेरोजगार युवाओं के ऊपर लाठीचार्ज करने के विरोध में शुक्रवार को पूरे गढ़वाल मंडल में शिक्षित बेरोजगार युवाओं में आक्रोश रहा। कई जगहों पर बाजार बंद करवाए गए तो कहीं राज्य सरकार का पुतला फूंका गया।
भर्ती परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की जा रही है। अगस्त्यमुनि में छात्रा रक्षा रावत, प्रतिभा, अंकिता, जगवीर, नवीन बिष्ट, नवीन चमोला, आयुष, शुभम, रूपेश आदि ने पुलिस लाठीचार्ज की निंदा की है। उनका कहना है कि राज्य का निर्माण युवाओं के रोजगार और चौमुखी विकास के लिए किया गया है। लेकिन इस छोटे से राज्य में भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी होती जा रही हैं। कोई भी परीक्षा नहीं है जिसमें पेपर लीक का मामला सामने न आया हो,
आरोप लगाया कि घोटालों से सीधे तौर पर सरकार के मंत्री जिम्मेदार हैं। यही वजह है कि इन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। कहा कि राज्य बनाने के पीछे मंशा थी कि युवाओं को रोजगार मिलेगा, लेकिन यहां केवल नेताओं को ही रोजगार मिल रहा है, और युवा रोजगार के लिए सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं।
आक्रोशित युवाओं ने जवाहर नगर से लेकर अगस्त्यमुनि बाजार तक जबरदस्त जुलूस प्रदर्शन किया। इधर, गोपेश्वर के छात्र-छात्राओं ने भी बाजार में सरकार के खिलाफ जुलूस प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कई कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी शामिल हुए।