चमोलीः गैरहाजिर रहने पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने भेजा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस–

by | Feb 14, 2023 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

 

वन भूमि हस्तांतरण के मामलों की समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी– 

गोपेश्वरः जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मंगलवार को वन भूमि हस्तांतरण के मामलों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता के गैरहाजिर रहने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि वन भूमि हस्तांतरण के जो प्रस्ताव शासन, नोडल और भारत सरकार स्तर पर लंबित हैं, उनका विभागीय अधिकारी नियमित परीक्षण करें।

उन्होंने वन, लोनिवि व अन्य सड़क निर्माण संस्थाओं के अधिकारियों को आपसी समन्वय से सड़कों के निर्माण कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के लिए ‌कहा।

बैठक में बताया गया कि लोनिवि के सभी डिविजनों में 36 प्रस्तावों पर कार्रवाई गतिमान है। इसमें से 30 प्रस्ताव विभाग स्तर पर, दो प्रभाग और 1-1 प्रस्ताव एसडीएम, वन संरक्षक, नोडल तथा भारत सरकार स्तर पर प्रक्रिया में हैं। 

error: Content is protected !!