सरकार की योजना में किसी को मिला स्मार्ट फोन तो किसी को स्मार्ट घड़ी–
गोपेश्वरः सरकार के बिल लाओ-इनाम पाओ योजना के तहत बुधवार को राज्य कर विभाग की ओर से विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। राज्य कर के सहायक आयुक्त अनिल कुमार शर्मा ने योजना के तहत चमोली के विजेता प्रतिभागी संतोषी, सुनील कुमार और स्नेहा पंवार को इयर वड, स्मार्ट वॉच और स्मार्ट फोन पुरस्कार स्वरुप दिया। उन्होंने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य आम लोगों व उपभोक्ताओं को किसी भी वस्तु की खरीदारी पर बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।