आक्रोशित ग्रामीणों ने रोका विधायक महेंद्र भट्ट का काफिला, विधायक ने झेला ग्रामीणों का विरोध–

by | Aug 12, 2021 | चमोली | 0 comments


पीपलकोटी। बिरही-निजमूला मोटर मार्ग की दुर्दशा पर ग्रामीणों का गुस्सा तब सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब क्षेत्र बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट घाटी के भ्रमण पर पहुंचे। ग्रामीणों ने विधायक का काफिला रोका और उनके वाहन के आगे से सड़क पर बने तालाब में पौधरोपण किया। ग्रामीणों ने कहा कि शासन-प्रशासन को कई बार अवगत कराने पर भी सड़क की दुर्दशा नहीं सुधारी जा रही है। इसी सड़क से आवाजाही करने वाले छात्र-छात्राओं ने भी अपनी समस्या को चिट्ठी के माध्यम से मुख्यमंत्री के सम्मुख रखा, लेकिन आज भी स्थित जस की तस बनी हुई है। ब्यारा के ग्राम प्रधान बृजलाल, रघुवीर सिंह, विनोद सिंह, प्रकाश बिष्ट, अवतार सिंह, मनएवर सिंह, विपिन सिंह, बाग सिंह, प्रेम सिंह नेगी, मुन्नी और कश्मीरा देवी का कहना है कि  सड़क किनारे नाली निर्माण न होने से सड़क के बीचोंबीच तालाब की स्थिति बनी हुई है। जिससे राहगीरों के साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप विधायक के वाहन के आगे सड़क पर पौधरोपण भी किया। विधायक ने शीघ्र इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने और सड़क के सुधारीकरण का आश्वासन दिया। निजमूला घाटी के गांवों की यातायात व्यवस्था के लिए बिरही-निजमूला सड़क ही एकमात्र साधन है, लेकिन सड़क आपदा के कारण कई जगहों पर क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। ब्यारा बाजार में सड़क से डामर पूरी तरह से उखड़ गया ह। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शासन-प्रशासन को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराने पर भी सड़क की दशा नहीं सुधरी है। कई बार स्कूली बच्चे सड़क पर पड़े गड्ढों में फिसलकर चोटिल हो गए हैं। विधायक महेंद्र भट्ट ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि शीघ्र सड़क का सुधारीकरण कार्य करवाया जाएगा।

error: Content is protected !!