17 से 18 फरवरी तक आयोजित होंगे कई कार्यक्रम, लोक कलाकारों की भजन संध्या भी होगी–
गोपेश्वरः पहली बार महाशिवरात्रि पर्व पर गोपीनाथ मंदिर परिसर में विभिन्न भजन संध्या के कार्यक्रम आयोजित होंगे। गोपीनाथ मंदिर समिति से जुड़े लोगों की ओर से 17 से 18 फरवरी को रुद्र महोत्सव का आयोजन होगा। महोत्सव को भव्य रुप देने के लिए लोक कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
महोत्सव के आयोजक अमित मिश्रा ने बताया कि 17 को गोपीनाथ मंदिर परिसर में सुंदर कांड पाठ और महिला मंगल दलों द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। दोपहर में लोक कलाकारों की भजन संध्या और रात्रि भजन संध्या आयोजित की जाएगी।
18 को विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा शिवभक्ति पर आधारित धार्मिक गीत संगीत कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा कलेक्ट्रेट से गोपीनाथ मंदिर परिसर तक भव्य झांकियां निकाली जाएंगी। इस दौरान गोपीनाथ मंदिर को गेंदे के फूलों से सजाया जाएगा।