परीक्षा परिणाम, अंक तालिका और एडमिशन में गड़बड़ी को लेकर आक्रोशित हैं छात्र-छात्राएं–
गोपेश्वरः परीक्षा परिणाम और अंक तालिका में गड़बड़ी के विरोध में छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में तालाबंदी कर सभी कक्षाओं को बंद करवा दिया। छात्र-छात्राओं ने कहा कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो सोमवार से महाविद्यालय को बंद कर दिया जाएगा।
छात्र-छात्राओं का कहना है कि करीब 100 ऐसे छात्र-छात्राओं को अंकतालिका में गैर हाजिर दिखाया गया है जिन्होंने परीक्षा दी थी। कई छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी है। पूर्व में बैक पेपर देने वाले छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया जा रहा है।
छात्र-छात्राएं इन गड़बडिय़ों को ठीक करने की मांग लगातार उठाते आ रहे हैं। लेकिन विश्वविद्यालय स्तर से कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में जिन छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय की गलती से फेल कर दिया गया वह अगली कक्षा में प्रवेश कैसे ले सकेंगे।
कई छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए दूसरी जगह जाना है, लेकिन परिणाम में गड़बड़ी होने से वह भी कहीं नहीं जा पा रहे हैं।
इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष अंशुल भंडारी, महासचिव नितिन नेगी, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पुरोहित, लक्ष्मण सिंह, विपिन फरस्वाण, नीरज नेगी, कनिष्ठका भंडारी, दीपिक, मधु, दुर्गा, माधुरी आदि मौजूद रहे।