विधायक भूपाल राम टम्टा ने मेला समिति को दिए दो लाख रुपये– 

by | Feb 18, 2023 | चमोली, संस्कृति | 0 comments

नंदानगर में महाशिवरात्रि मेले की धूम, संगीता ढौंडियाल के गीतों पर झूमे दर्शक– 

नंदानगरः  दो दिवसीय महाशिवरात्री मेला शनिवार से शुरु हो गया है। मेले के पहले दिन लोक गायिका संगीता ढौंडियाल के गीतों की धूम रही। संगीता ने एक के बाद एक भजन और गढ़वाली गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

स्कूली छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी मेले की रौनक बढ़ा दी। मेले की शुरुआत थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने की। उन्होंने ‌विधायक निधि से मेला समिति को दो लाख रुपये देने की घोषणा की। मेले में दूर-दराज के गांवों से भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ आई। विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के द्योतक हैं। मेलों से प्रेम, सौहार्द बढ़ता है। मेलों को भव्य रुप दिया जाएगा। इस दौरान स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की लोक नृत्य व गीतों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

जिसमें श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, हिमालयन चिल्ड्रन एकेडमी, कन्या जूनियर हाईस्कूल, राजकीय माध्यमिक विद्यालय नंदानगर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर राष्ट्रीय किसान संगठन के अध्यक्ष भूपालसिंह चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, हरेंद्र रावत, जिला पंचायत सदस्य नंदिता रावत, ज्येष्ठ उपप्रमुख अब्बल सिंह, लखपत रावत, चरण सिंह, अर्जुन सिंह, देवेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!