पुलिस मैदान से गोपीनाथ मंदिर परिसर तक आयोजित हुआ पथ संचलन–
गोपेश्वरः राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और गोपेश्वर नगर इकाई की ओर से रविवार को बाल पथ संचलन का आयोजन किया गया। पूर्ण गणवेश में स्वयं सेवकों ने पुलिस मैदान से गोपीनाथ मंदिर के समीप रामलीला मंच तक भव्य रुप से पथ संचलन किया।
संघ के सह प्रांत बाल विद्यार्थी प्रमुख मनोज सैनी के निर्देशन में बाल पथ संचलन किया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय सर संघचालक सदा शिव गोलवलकर की जयंती पर पथ संचलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डा. वीपी देवली ने कहा कि बाल पथ संचलन से हमें सदा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। बाल पथ संंचलन के मुख्य शिक्षक अरविंद ने संचलन की अगुवाई की। इस मौके पर जिला सरसंघ चालक राजेंद्र प्रसाद, सह जिला संघचालक शांंति प्रसाद भट्ट, जिला प्रचार प्रमुख दिनेश प्रसाद उनियाल, नगर संघचालक जयंंती प्रसाद, जिला प्रचारक राहुल, नगर विस्तारक राकेश पुरोहित आदि मौजूद रहे।