चमोली- जिलाधिकारी हिमांशु खुराना एक्शन मोड़ में, जिला अस्पताल में होगी 24 घंटे कोरोना जांच की व्यवस्था–

by | Aug 12, 2021 | चमोली | 0 comments

गोपेश्वर। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना पूरी तरह से एक्शन मोड़ में हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को ‌स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए कोरोना संबंधी जानकारी मांगी। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन और माइक्रो न्यूट्रिएंट्स किट (बच्चों को पोषण सामग्री) वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्वास्यि विभाग को जिला अस्पताल में २४ घंटे कोविड जांच की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। जिला सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि कोविड बचाव के लिए किशोर और बच्चों को माइक्रो न्यूट्रिएंट्स किट वितरिण का कार्य जल्द पूरा किया जाए। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर आशा, एएनएम के माध्यम से स्वंय सहायता समूहों को किट तैयार करने के लिए प्रशिक्षत करें। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी को दवा किट वितरण की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जो लोग कोरोना टीकाकरण में छूट गए हैं, उनका जल्द से जल्द टीकाकरण किया जाए। कम टीकाकरण वाले विकास खंडों में शिविर के माध्यम से टीकाकरण किया जाए। जनपद की प्रवेश सीमा और स्कूलों में भी कोविड जांच कराई जाए। डीएम ने स्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ और उपकरणों की रिपोर्ट भी तलब की। सीएमओ डा. केके अग्रवाल और कोविड इंचार्ज डा. उमा रावत ने जिलाधिकारी को कोविड वैक्सीनेशन व अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। 

error: Content is protected !!