गैरसैंण में बजट सत्र की तैयारियों में जुटा चमोली जिला प्रशासन– 

by | Feb 21, 2023 | चमोली, बैठक | 0 comments

पुलिस प्रशासन के बाद जिला प्रशासन ने भी की गैरसैंण बजट सत्र की तैयारियां शुरु, ये दिए अधिकारियों को निर्देश– 

गोपेश्वरः गैरसैंण में प्रस्तावित बजट सत्र को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। मुख्य विकास अधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए समय पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट सत्र में प्रतिभाग करने के लिए आने वाले मंत्रियों, विधयकों और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को आवास आरक्षित किए जाएं। एनएच को आदिबद्री से दिवालीखाल और लोनिवि को दिवालीखाल से भराड़ीसैंण हेलीपैड तक सडक़ चुस्त दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया।

इसके अलावा पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था, जल संस्थान को पेयजल ऊर्जा निगम को सत्र के दौरान बिजली आपूर्ति सुचारू रखने, स्वास्थ्य विभाग भराड़ीसैंण में अस्थाई स्वास्थ्य सेंटर की स्थापना साथ ही क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त दवाइयां और चिकत्सकों तैनाती के निर्देश दिए। इसके अलावा खाद्य पूर्ति विभाग, दूर संचार, नगर पंचायत भराड़ीसैंण, सहित अन्य विभागों को व्यवस्थाएं बनाने के लिए कहा गया।

error: Content is protected !!