अलर्ट मोडः कहीं गैरसैंण में बजट सत्र तो कहीं चारधाम यात्रा की तैयारी– 

by | Feb 21, 2023 | चमोली, चारधाम | 0 comments

अधिकारियों ने जिला बदरीनाथ हाईवे का जायजा, 15 अप्रैल तक हाईवे को चाक-चौबंध करने का दिया समय– 

गोपेश्वरः चमोली जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। प्रशासनिक अधिकारी गैरसैँण विधानसभा सत्र के साथ ही चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटे हैं।

संयुक्त मजिस्ट्रेट डा.दीपक सैनी ने मंगलवार को एनएचआईडीसीएल अधिकारियों के साथ नंदप्रयाग से पीपलकोटी ( पैकेज 2 एवं पैकेज 3) का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा मार्ग पर सडक कटिंग, निर्माण एवं सुरक्षात्मक कार्यो को 15 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए।

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने निर्देशित किया कि जहां पर भी भूस्खलन की संभावना है उसके दोनों तरफ साईनबोर्ड लगाए जाए। सडक पर पैचवर्क, क्रैश बैरियर, पैराफीट लगाए जाए। हाईवे किनारे कई जगहों पर डंपिंग जोन में मलबा अधिक भर जाने पर डंपिंग ज़ोन के किनारे गेबियन वाल की ऊंचाई बढ़ायी जाए। झूलाबगड़ में हिल कटिंग का काम 15 मार्च तक पूर्ण करें। नंदप्रयाग ब्रिज के पास हाईवे पर नाली निर्माण और जल संस्थान की पेयजल टंकी के पास कॉजवे निर्माण के लिए कहा।

पर्थाडीप भूस्खलन क्षेत्र के दोनों ओर से साइन बोर्ड लगाया जाए। यहां पर हिल साइड में जमा मलबे को भी हटाने के लिए कहा। पुरसाड़ी में हाईवे किनारे क्रैश बैरियर लगाने के साथ ही यहां मोटर पुल के समीप लगभग 40 मीटर हिस्से में चल रहे पुश्ता निर्माण कार्य को 20 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

छिनका और बिरही चट्टान पर चल रहे हिल कटिंग कार्य को पूर्ण करने के लिए भी 15 अप्रैल का समय दिया गया है, जबकि कौड़िया में हिल साइड कटिंग और पुश्ता निर्माण, मायापुर और गडोरा में हिल कटिंग के बाद हाईवे को 30 मार्च तक चाक-चौबंध बनाए जाने के निर्देश दिए गए।

error: Content is protected !!