आक्रोशः जोशीमठ में ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने किया बीडीसी बैठक का बहिष्कार–

by | Feb 21, 2023 | आंदोलन, चमोली | 0 comments


जिम्मेदार अधिकारियों के न पहुंचने पर की नारेबाजी, कहा- बिना अधिकारियों के बैठक का कोई औचित्य नहीं

जोशीमठः बीडीसी बैठक में जिम्मेदार अधिकारियों के न पहुंचने पर ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर जिला प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। सुबह 11 बजे से ब्लॉक सभागार में बैठक शुरु हुई। ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

जैसे ही ग्राम प्रधान बैठक में पहुंचे तो अधिकारियों की सीट खाली देख वे आक्रोशित हो गए। ग्राम प्रधान अपनी सीटों से उठकर नारेबाजी करते हुए सभागार से बाहर आ गए।    जोशीमठ एसडीएम और तहसीलदार भी बैठक में नहीं पहुंचे। 

प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनूप सिंह नेगी ने कहा कि बैठक में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं थे। लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई जैसे महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी तक बैठक में नहीं पहुंचे, जिस कारण बैठक का बहिष्कार कर दिया गया।

ग्राम प्रधान संदीप भंडारी ने कहा कि जोशीमठ में 58 ग्राम पंचायतें हैं। ग्राम प्रधान अपने-अपने क्षेत्रों की सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा संबंधी शिकायतों को लेकर पहुंचे हुए थे, लेकिन बिना अधिकारियों के बैठक में रहने का कोई औचित्य नहीं था, जिससे बैठक का बहिष्कार कर दिया गया। बहिष्कार करने में  ग्राम प्रधान दिगंबर बिष्ट, हीरा सिंह पंवार, विमला देवी, पम्मी, संदीप भंडारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य संदीप सिंह, किशोर आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!