सार्थक पहलः आर्थिक रुप से कमजोर मेधावी छात्र-छात्राओं को मिलेगी हर माह छात्रवृत्ति–

by | Feb 24, 2023 | चमोली, रचनात्मक, शिक्षा | 0 comments

 

पढ़ें पूरी खबर, मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतिमाह मिलेगी इंटर्नशिप, सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र आया आगे–

गोपेश्वरः राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में आर्थिक रुप से कमजोर मेधावी छात्र-छात्राओं को चंडी प्रसाद भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र की ओर से प्रतिमाह 2000 रुपये छात्रवृत्ति के रुप में दिए जाएंगे। पंचम श्यामा देवी पर्यावरण व्याख्यान कार्यक्रम के दौरान सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र और गोपेश्वर महाविद्यालय प्रशासन के बीच इस संबंध में सहमति बनीं। इस वर्ष के लिए बी कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा मोनिका सती और बीए की छात्रा सोनम का चयन किया गया।

सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र द्वारा महाविद्यालय के सभागार में पर्यावरण व्याख्यानमाला का आयोजन भी किया। निर्मल कुमार जोशी वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार से सम्मानित त्रिलोक सिंह ने छात्र-छात्राओं को वन्य जीव संरक्षण के लिए आगे आने का आह्वान किया। कहा कि जंगल की आग से वन और वन्य जीव ही नहीं, मानव जीवन भी प्रभावित हो जाता है। वनाग्नि की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगे, इसके लिए आम जनमानस को जागरुक होने की आवश्यकता है।

महाविद्यालय प्राचार्य डा. रचना नौटियाल ने कहा कि ई-कचरा गंभीर समस्या बनकर विकराल रूप धारण कर पर्यावरणीय समस्या बन चुका है। हमें इसके निपटने के उपायों पर गंभीरता से सोचकर जल्दी ही इसके निस्तारण के उपायों को अमल में लाना होगा। सीपी भट्ट के प्रबंध न्यासी ओम प्रकाश भट्ट ने कहा कि केंद्र की ओर से प्रतिमाह इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत मेधावी दो छात्र-छात्राओं को 2000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। उन्होंने चिपको नेत्री श्यामा देवी द्वारा 60 के दशक में किए गए नशा‌मुक्ति आर वन संरक्षण के आंदोलनों के बारे में भी बताया।

error: Content is protected !!