फाटाः गौरीकुंड हाईवे को सुगम बनाने के लिए तरसाली गांव को बना दिया दुर्गम–

by | Feb 28, 2023 | चमोली, समस्या | 0 comments

 

सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी ने तोड़ दिया तरसाली गांव का पैदल रास्ता, अब आंदोलन के मूड़ में ग्रामीण– 

फाटाः चिपको आंदोलन की धरती तरसाली गांव फाटा से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ग्रामीण गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग से अपने गांव के लिए लगभग तीन किलोमीटर की पैदल पगडंडी नापकर पहुंचते हैं। लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से गांव के पैदल रास्ते की तोड़फोड़ कर गौरीकुंड हाईवे को सुगम बनाने का काम किया। 

तीन साल का लंबा वक्त गुजर जाने के बावजूद भी आज तक पैदल रास्ते का सुधारीकरण कार्य नहीं किया गया है। अब ग्रामीण आंदोलन का मूड़ बना रहे हैं। गांव के उप प्रधान प्रियधर अंथवाल बताते हैं कि 24 फरवरी को उन्होंने कार्यदायी संस्था को शीघ्र रास्ते के निर्माण का अल्टीमेटम दिया था। तब संस्था ने 15 दिनों के भीतर रास्ते का निर्माण कार्य शुरु करने का आश्वासन दिया था, लेकिन स्थित जस की तस है। 

ग्रामीण जशोधर प्रसाद सेमवाल, केवलानंद थपलियाल के साथ ही कई ग्रामीणों ने कहा कि इस पैदल रास्ते से स्कूली बच्चे, बुजुर्ग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। ठेकेदार और कार्यदायी संस्था ने आश्वासन भी दिया था कि शीघ्र रास्ता ठीक कर दिया जाएगा, लेकिन आज तक रास्ता नहीं बन पाया है। झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं। अब जिलाधिकारी कार्यालय के सम्मुख आंदोलन शुरु किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।  

error: Content is protected !!