कुमाऊं मंडल से कालीमाटी और गढ़वाल मंडल से मालसी की तरफ से करेंगे कूच, पढ़ें मोर्चे की ओर से लिए गए ये निर्णय–
गोपेश्वरः पुरानी पेंशन बहाली की मांग को निर्णायक बनाने में जुटा राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा हर तरफ से सरकार पर दबाव बनाने की योजना बना रहा है। आगामी 13 मार्च से भराड़ीसैंण गैरसैंण विधानसभा सत्र आयोजित होगा।
मंंगलवार को गोपेश्वर में आयोजित पत्रकार वार्ता में मंडल अध्यक्ष पूरन सिंह फरस्वाण ने बताया कि मोर्चा की कोर कमेटी में यह निर्णय लिया गया है। जिसमें सभी 13 जिलों और विकासखंडों के पदाधिकारी शामिल रहेंगे। कुमांऊ मंडल से कर्मचारी कालीमाटी और गढ़वाल मंडल से मालसी की तरफ से विधानसभा का घेराव करेंगे। कहा कि जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा नहीं कर लेती वे भराड़ीसैंण से नहीं हटेंगें।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर जिले में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। सभी जिलों से अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारियों के आने की सूचना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नई पेंशन योजना से आच्छादित 70 हजार से अधिक कर्मचारी हैं, जिसमें 10 हजार से अधिक कर्मचारी इस घेराव में शामिल होंगे। इस दौरान मंडलीय महासचिव नरेश कुमार भट्ट, जिला संरक्षक महिला मोर्चा लक्ष्मी नेगी, जिला महासचिव सतीश कुमार, जिला संरक्षक डा. बृजमोहन सिंह रावत, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा ज्योति नौटियाल, सीमा पुंडीर, प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
जिला महासचिव सतीश कुमार ने बताया कि कुछ समय पहले एक प्रधानाचार्य सेवानिवृत्त हुए। जिनकी तनख्वाह करीब एक लाख २० हजार रुपये थी। नई पेंशन योजना के तहत उन्हें मासिक पेंशन 1796 रुपये मिल रहे हैं। 60 हजार रुपये तनख्वाह लेने वाले कर्मचारी को एक हजार रुपये पेंशन मिल रही है। कहा कि नई पेंशन योजना से कोई भी कर्मचारी खुश नहीं है।