शिक्षा निदेशालय के निर्देश के बाद सीईओ ने तत्काल मूल विद्यालयों में तैनाती के दिए निर्देश–
गोपेश्वरः सालों से घरों के नजदीक जमे शिक्षा विभाग के 19 कर्मचारिक्षों का शिक्षा विभाग चमोली ने अटैचमेंट निरस्त कर दिया है। माध्यमिक और बेसिक स्तर के इन कर्मचारियों को तत्काल मूल विद्यालय व कार्यालयों में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश सीईओ की ओर से दे दिए गए हैं।
शिक्षा विभाग ने बेसिक स्तर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी शंकर सिंह बिष्ट को बीईओ कार्यालय नंदानगर, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी धर्मेंद्र फरस्वाण को जीजीआईसी जोशीमठ, दीपक तिवारी को बीईओ कार्यालय जोशीमठ, प्रधान सहायक सुरेंद्र सिंह कठैत को जीआईसी कोठली, प्रधान सहायक राहुल तिवाड़ी को जीआईसी असेड़ सिमली,
वरिष्ठ सहायक जीतेंद्र बिष्ट को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पगना, कनिष्ठ सहायक ओम आदित्य तोपाल को जीआईसी बैरासकुंड, कनिष्ठ सहायक चंद्रमोहन सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कलगोठ, परिचारक प्रकाश सिंह को राइंका उर्गम, परिचारक सुनील कोहली को जीआईसी बैरागना और स्वच्छक मुकेश कुमार को जीआईसी ग्वाड़ देवलधार मूल विद्यालय और कर्यालय में कार्यभार ग्रहण करने को कहा है।
वहीं बेसिक शिक्षा के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनसूया प्रसाद पुरोहित को उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय थराली, प्रधान सहायक संदीप डिमरी को जीआईसी जोशीमठ, पंकज रावत को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुर्मी, प्रधान सहायक कुलदीप सिंह को जीआईसी ग्वाड़ देवलधार, प्रधान सहायक जीतेंद्र सिंह रावत को जीआईसी रैसचोपता, कनिष्ठ सहायक अंकुर डिमरी को एनपी स्कूल सुभाषनगर, कनिष्ठ सहायक विकास भट्ट को उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय थराली और परिचारक त्रिलोक सिंह को जूनियर हाईस्कूल गाड़ी में कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं।