चमोलीः युवाओं में देवभक्ति का भाव लाने में एनएसएस की महत्वपूर्ण भूमिका– 

by | Mar 16, 2023 | चमोली, जागरुकता, रचनात्मक | 0 comments

पीजी कॉलेज गोपेश्वर का एनएसएस शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न– 

गोपेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर का जड़ी बूटी शोध संस्थान मंडल में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का बृहस्पतिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। समापन पर प्राचार्य प्रो. रचना नौटियाल ने युवा ही देश का भविष्य होते हैं।

उनमें देशभक्ति और समाज सेवा का भाव पैदा करने के लिए एनएसएस महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. वंदना लोहनी ने शिविर के दौरान की गई गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। समापन पर शिविरार्थियों ने कई लोग गीत और नृत्यों की प्रस्तुति भी दी।

इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डा. रचना टम्टा, वैज्ञानिक डा. सीपी कुड़ियाल, डा. अर‌िंवद भंडारी, ग्राम प्रधान मंडल अरविंद बिष्ट, महिला मंगलदल अध्यक्ष प्रियंका देवी, सरपंच गोविंद सिंह बिष्ट, डा. अखिलेश कुकरेती आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!