आमने-सामनेः उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में किए गए हैं हमारे फर्जी हस्ताक्षर–

by | Mar 20, 2023 | चमोली, राजनीति | 0 comments

 

भाजपा के तीन सदस्यों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, अविश्वास प्रस्ताव का किया विरोध–

गोपेश्वरः चमोली जिला पंचायत उपाध्यक्ष के विरुद्घ अविश्वास प्रस्ताव पर रार की स्थिति पैदा हो गई है। अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर को लेकर तीन सदस्यों ने आपत्ति दर्ज कराई है। उनका कहना है कि प्रस्ताव में उनके फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। तीनों सदस्यों ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

भाजपा के तीन जिला पंचायत सदस्यों आशा देवी फरस्वाण, दीपा राणा और अनूप चंद्र ने सोमवार को इस संबंध में लोनिवि गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि हाल ही में जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पत्र में उनके हस्ताक्षर भी हैं। तीनों सदस्यों का कहना है कि उन्होंने न तो इस तरह का कोई प्रस्ताव दिया है औन न ही किसी प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं। जब उन्होंने हस्ताक्षर किए ही नहीं तो प्रस्ताव में उनके हस्ताक्षर कहां से आए इसकी जांच होनी चाहिए।

उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है। कहा कि 16 मार्च को आए अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में एक अप्रैल को जिला पंचायत की बैठक आयोजित की गई है। इसके संबंध में मिली सूचना के साथ अविश्वास प्रस्ताव की प्रति भी लगी थी। जिसके बाद उन्हें पता चला कि उसमें उनके हस्ताक्षर भी दिखाए गए हैं।

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी और उनके पति बदरीनाथ विधान सभा के विधायक राजेंद्र भंडारी भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं। क्षेत्र के विकास कार्यों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिला योजना हो या विधायक निधि का लाभ अपने चहेतों को दिया जा रहा है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र सेमवाल भी रहे।

error: Content is protected !!