चमोलीः  शिक्षा और जागरूकता से ही खत्म हो सकता है क्षय रोग–

by | Mar 21, 2023 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पीजी कॉलेज गोपेश्वर में आयोजित हुआ कार्यक्रम, भाषण में ये छात्र-छात्राएं रहीं अव्वल–

गोपेश्वरः टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के बीएड विभाग में कार्यशाल का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. रचना नौटियाल ने कहा कि शिक्षा और जागरूकता से टीबी जैसी बीमारी को समाप्त किया जा सकता है।

इस साल विश्व क्षय रोग दिवस की थीम ‘यश वी कैन एंड टीबी’ पर आयोजित कार्यक्रम में क्षय रोग चिकित्साधिकारी डा. विनीत थपलियाल ने कहा कि टीबी के रोगी सही उपचार से कुछ दिन में ही ठीक हो सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम समन्वयक अर्जुन नेगी ने बताया कि विश्व क्षय रोग दिवस की थीम पर जिले में 21 दिन तक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बीएड की मेघा, अतुल और सुमित क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर बीएड विभागाध्यक्ष प्रो. बीसी शाह, डा. कुलदीप नेगी, डा. मनोज नौटियाल, डा. एसके सैनी आदि मौजूद रहे। राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज गोपेश्वर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व क्षय रोग की थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें ओम प्रकाश प्रथम, आयुष्मान द्वितीय और टीना तृतीय स्थान पर रही। विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान क्षय रोग के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक अर्जुन नेगी, प्रभा कुमारी, श्रुति सिंह, सूरज के साथ ही कई छात्र-छात्राएं और प्राध्यापक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!