एकजुटताः जिम्मेदार अधिकारियों ने नहीं सुनीं फरियाद तो खुद ही सड़क बनाने में जुटे ग्रामीण–

by | Mar 21, 2023 | चमोली, सड़क | 0 comments

 देवलधार के ग्रामीणों ने उठाया सड़क निर्माण का बैड़ा, सात दिन में बना दी 80 मीटर सड़क– 

गोपेश्वरः जिम्मेदार अधिकारियों ने नहीं सुनीं, तो ग्रामीणों ने स्वयं ही कुदाल, फावड़े लेकर सड़क का निर्माण कार्य शुरु कर दिया। गोपेश्वर से करीब आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवलधार गांव के ग्रामीणों ने अपने गांव तक सड़क पहुंचाने की ठानी है। गांव की महिलाओं, पुरुषों और युवाओं ने सड़क निर्माण कार्य शुरु किया तो सात दिन में 80 मीटर सड़क का कटान कर जगह-जगह पर पुश्ता निर्माण कार्य कर दिया है। 

दरअसल, 2019 में गांव के लिए ढाई किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई। शासन से इसके लिए 148.94 लाख रुपये भी स्वीकृत हुए। लोक निर्माण विभाग की ओर से करीब 1.9 किलोमीटर सड़क की हिल कटिंग भी पूरी कर ली गई। ‌जब सड़क का निर्माण कार्य चट्टानी भाग में शुरु हुआ तो इसके ठीक नीचे क्यार्की गांव के ग्रामीणों ने उनके आवासीय भवनों तक पत्थर आने की शिकायत कर काम रुकवा दिया। उन्होंने यहां सड़क निर्माण का विरोध किया। तब से सड़क निर्माण कार्य रुक गया। 

सड़क बनाने में जुटे ये ग्रामीण –महिला मंगल दल अध्यक्ष अंजू डिमरी, कविता, संगीता गुसांई, कमला डिमरी, राजेश्वरी पुरोहित, सीता रावत, उर्मिला डिमरी, ममता, देवेश्वरी रावत, जशोदा रावत, शांति कोठियाल, शकुंतला कोठियाल, मोनिका कोठियाल, ज्ञानी कोठियाल, कृष्णा कोठियाल, पुष्पा डिमरी, शोभा, बसंती देवी, साधना, मंदोधरी, इंदू, सावित्री, वंदना डिमरी, प्रवीण डिमरी, सुभम, दीनबंधु, उद्घव प्रसाद, चक्रधर प्रसाद, ज्वाला प्रसाद, कैलाश, मनोज, मनीष, सुशील, जगदीश प्रसाद, देवेंद्र गुसांई और उदयराम।

error: Content is protected !!