दिनभर अपनी माता मूर्ति के सानिध्य में रहेंगे भगवान बदरीनाथ–

by | Aug 13, 2021 | आस्था, चमोली, धर्म | 0 comments

बदरीनाथ। चार धामों में सर्वश्रेष्ठ बदरीनाथ धाम में शुक्रवार को दो दिवसीय नर-नारायण जयंती कार्यक्रम शुरू हो गया है। भगवान नर-नारायण की उत्सव डोली माता मूर्ति मंदिर पहुंची। इस वर्ष कोरोना के चलते नर-नारायण जयंती सूक्ष्म रूप से मनाई जा रही है। शुक्रवार को सुबह नौ बजे श्री बदरीनाथ मंदिर के रावल  ईश्वरीप्रसाद नंबूदरी ने भगवान नर-नारायण उत्सव मूर्ति का अभिषेक एवं पूजन किया। तत्पश्चात नायब रावल अमरनाथ नम्बूदरी के साथ भगवान नर-नारायण की उत्सव डोली माता मूर्ति मंदिर पहुंची। इस अवसर पर देवस्थानम बोर्ड बदरीनाथ के  प्रभारी अधिकारी सुनील तिवारी, अपर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, अपर धर्माधिकारी सत्यप्रसाद चमोला, मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, माता मूर्ति मंदिर के पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी मौजूद रहे।  थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह एवं पुलिस कर्मी, आईटीबीपी के जवान भी इस मौके पर मौजूद रहे।  उत्सव डोली यात्रा में सम्मिलित देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी, पुजारीगणों ने सामाजिक दूरी  पालन कर कोविड गाइड लाइन का पालन किया। दिनभर भगवान बदरीनाथ अपनी माता मूर्ति के सानिध्य में रहेंगे। बदरीनाथ जी की सभी पूजाएं माता मूर्ति मंदिर में संपन्न होंगी। 

error: Content is protected !!